शारदा अस्पताल में नाइजीरिया के कीतासो राज्य से आये हुए मरीज कि हुयी सफल ओपन हार्ट सर्जरी
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI शारदा हॉस्पिटल में आज जब नाइजीरिया के कीतासो राज्य से आये हुए मरीज को सफलता पुर्वकओपन हार्ट सर्जरी के बाद डिस्चार्ज किया गया तो परिजन अपनी बेटी की दूसरी जिंदगी पाकर ख़ुशी सेफूले नहीं समां रहे थे. पंद्रह वर्षीय युवती के दोनों ह्रदय के वाल्व ख़राब हो गए थे तथा उसका ह्रदयसामान्य तरीके से काम नहीं कर रहा था. नाइजीरिया के उसके रिस्तेदारो ने भारत में शारदा हॉस्पिटलरेफर किया जहाँ पहले भी उनके एक परिवार के सदस्य के हार्ट का काफी किफायती दर पर सफलप्रत्यारोपण किया जा चूका था.शारदा हॉस्पिटल एवं उसके पैनल के वरिष्ठ चिकित्सकों के टीम डॉ मनीष शर्मा के नेतृत्व में इसनाइज़ीरियाई लड़की का सफल हार्ट सर्जरी किया. उसके दिल को नब्बे मिनट तक बंद करके उसके हार्ट केदो वाल्व को बदल दिया गया. पुराने ख़राब वाल्व के जगह पर नए अत्याधुनिक वाल्व का प्रत्यारोपण करदिया गया. एक दिन के लिए मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया तथा दूसरे दिन आईसीयू में शिफ्ट करदिया गया. पूरी तरह स्वस्थ होने पर आज उसको कुछ जरुरी सलाह के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया.डॉ मनीष शर्मा ने बताया की पहले ग्रेटर नॉएडा के लोगो को दिल्ली के कुछ अस्पतालों पर निर्भररहने के लिए मजबूर थे. लेकिन अप्रैल २०१६ से अबतक हमने १५० से अधिक सफल प्रत्यारोपण कर चुकेहैं वो भी बिना एक भी असफलता के. अब काफी किफायती दरों पर हृदयः रोग से सम्बंधित सभी इलाज़शारदा अस्पताल में किया जा रहा है. चिकित्सा के क्षेत्र में अब दिल्ली पर निभर्रता काफी हद तक कम होगया है.शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पी के गुप्ता ने डॉ मनीष एवं उनके टीम को बधाई दिया तथाभविष्य में भी बेहतर इलाज़ उपलब्ध करने के लिए प्ररित किया. उन्होंने कहा की पहले शारदाविश्विधालय विदेशी छात्रों का शिक्षा के लिए पहला पसंद हुआ करता था अब यह चिकित्सा के क्षेत्र में भीकई देशों में बेहतर इलाज़ के लिए स्थान बनाता जा रहा है.