शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के आठवें बैच का स्वागत समारोह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 

शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के आठवें बैच का स्वागत समारोह तथा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी नवनामांकित १५० विद्यार्थी उपस्थित थे तथा उनका उत्साह देखने बनता था.कई छात्र अपने माता पिता के साथ आये थे. सबसे पहले छात्रों का परिचय कराया गया तथा उन्हें अपने मेडिकल पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उदघाटन शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज देश में डॉक्टरों की कमी है तथा कई गांव कस्बो में मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा की कई विपरीत परिस्थितिओं के बाद में शारदा अस्पताल अपने गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं करती है. हम आज भी कम कीमत पैर बेहतर इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध हैँ. उन्होंने कहा की आप सभी भविष्य के डॉक्टर हैं तथा हमेशा मरीजो के दुखों को अपने बेहतर इलाज से संतुस्ट करने का प्रयास करना चाहिए चाहे वो गरीब हो या अमीर। छात्रों को विस्विधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा की शारदा विश्विधालय का ये मेडिकल कॉलेज जल्द ही एम्स के स्तर  पर पहुचाना है और ये तभी हो सकता है जब सभी छात्र एवं टीचर दोनों इलाज के साथ साथ रीसर्च में भी रूचि दिखाएँ।  कुलपति विजय गुप्ता, डीन पी एल करिहालूँ ने भी चार्ट को संबोधित किया। सभी विभागध्यक्ष तथा मेडिकल कॉलेज एवं विस्विद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.
Leave A Reply

Your email address will not be published.