द्वितीय आनंद स्वरुप गुप्ता मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI शारदा यूनिवर्सिटी में आज द्वितीय आनंद स्वरुप गुप्ता मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया | तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में देश के भिन्न भिन्न भागों के ६० टीमों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधीश श्री विनय कुमार माथुर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की मूट कोर्ट सबसे बेहतर माध्ययम है | एक अच्छे वकील होने के लिए सबसे छात्रों को सबसे पहले अपने आपको संवाद में एक्सपर्ट बनाना होगा| शारदा विश्विधालय के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने कहा की छात्रों के लॉ के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए मूट कोर्ट में प्रासंगिता पर बल दिया | डीन डॉ प्रदीप कुल्श्रेष्ट्र ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के कामना किया | प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया | अपने भाषण में सलमान खुर्शीद ने कहा की आज के युवा खुशनसीब हैं की उन्हें इक्कीसवीं सदी में वो सभी सुविधाएँ मिल रही हैं जिनके लिए पहले लोग तरसते थे | उन्होंने कहा की विश्विधालय से जन्म से ही लगाव था | उनका जन्म भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति लाउंज में हुआ था| उनका कहना है की आज के युवाओं को कॉर्पोरेट की ओर ध्यान कम देकर वकालत के प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए| उन्होंने के अपने अफसर से राजनीतिक जीवन तक का जिक्र किया | सन 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के ओ एस डी से लेकर 1991 के मंत्रिमंडल तक के सफर का जिक्र किया | साथ ही श्री खुर्शीद ने शारदा विश्विधालय के चांसलर पीके गुप्ता को विश्वस्तरीय स्तर के गुणवत्ता के लिए बधाई दिया | आज समाप्त हुए प्रतियोगिता में चेन्नई के शास्त्र यूनिवर्सिटी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ | द्वितीय स्थान बेंगलोर के सी आई ऍम टी कॉलेज को प्राप्त हुआ| पंजाब विश्विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ म्यूटर तथा कोचीन यूनिवर्सिटी को बेस्ट शोध का इनाम मिला | डॉ आर पी यादव ने आये हुए लोगों का धन्यवाद् ज्ञापन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.