शारदा विश्वविघालय में एडमिशन लेने बाले छात्र-छात्राओं को विश्वविघालय में लगाना होगा एक पौधा

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

शारदा विश्वविघालय नें इस वर्ष दाखिला लेने वाले बच्चो को पर्यावरण जागरुक अभियान के तहत एक नई योजना ”गो ग्रीन“ की पहल की है। इसके तहत विश्वविघालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को इसका अटूट हिस्सा बनकर विश्वविघालय परिसर में एक पौधा लगााना होगा। पौधा की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी छात्र की स्वयं होगी। शारदा विश्वविघालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने दाखिला लेने वाले छात्रों के साथ ”गो ग्रीन“ की शुरुआत की और धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया और सभी छात्रो को वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होने पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त करते हुऐ छात्रों को भी इसके प्रति संवेदनशील और जागरुक होने का संदेश दिया। उन्होने प्रदेश मे घटती हरियाली को देखकर नालेज पार्क के सभी कालेजों को इसके प्रति जागरुक होने को कहा। आज से विश्वविघालय में नए सत्र के छात्रो के लिए पाठयक्रम की शुरुआत हो गई। जिसके लिए सुबह से ही छात्रो और उनके परिजनो का परिसर में आना जाना लगा रहा। परिसर मे छात्रो और उनके परिजनो को ”गो ग्रीन“ योजना के बारे मे बताया गया। यह सुनकर उन्होने पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए विश्वविघालय की तारीफ की और पौधा लगााने के लिए उत्सुक नजर आऐ। कई परिजन विश्वविघालय के कर्मचारी से फलदार वृक्ष की भी मंाग की।  इस योजना के तहत लगभग 600 छात्राओं और उनके परिजनो ने भाग लिया और सभी ने एक पेड़ लगाकर इस योजना को सफल बनाया और पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने का संकल्प भी लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.