नई दिल्ली :– कोरोना का कहर राजधानी दिल्ली पर लगातार जारी है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, दूसरी ओर अस्पतालों की स्थिति भी बेहतर नहीं हुई है।
दिल्ली में मरीजों को अभी भी बेड्स और ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, 24 घंटे में दिल्ली में कुल 368 मौतें दर्ज की गई। जिसके चलते दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। आज पूर्वी दिल्ली के गोयल अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार है, प्रशासन से बात करने के बाद भी प्रबंध नहीं हो पा रहा है।
आपको बता दे कि पूर्वी दिल्ली के गोयल अस्पताल में 70 कोरोना मरीज एडमिट हैं, अस्पताल का कहना है कि इस मामले में उपराज्यपाल को दखल देना चाहिए।
दिल्ली के ललिता अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत है. अस्पताल का कहना है कि वो सुबह 5 बजे से ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके सप्लायर ने अभी ऑक्सीजन नहीं भेजी है। अस्पताल में कुल 20 मरीज हैं, जिनमें से 3 आईसीयू में हैं. इन दो अस्पतालों के अलावा महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत है, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर ये आरोप लगाया है।