शासन ने गौतमबुद्धनगर के लिए 6 नए आईपीएस अधिकारीयों की लिस्ट जारी की
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : जिले में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले में भेजे जाने वाले 6 एसीपी की सूची शासन द्वारा जारी की गई। वहीं, 3 इंस्पेक्टरों को भी जिले में भेजा गया है। जल्द ही अधिकारियों को उनके संबंधित अधिकार क्षेत्रों का बंटवारा कर उनकी तैनाती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
शासन स्तर पर गौतमबुद्ध नगर में अनुभवी और अपने क्षेत्र में माहिर अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। इसे पीछे शासन की अपराध नियंत्रण को लेकर जीरो टोलरेंस की मंशा स्पष्ट जाहिर हो रही है। इन अधिकारियों में कुछ नए चेहरे शामिल हैं।
वहीं, कुछ ऐसे अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं जो पूर्व में गौतमबुद्ध नगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिले में कुल 38 राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह पदभार ग्रहण कर चुके हैं। उनके अतिरिक्त अपर पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है।
जल्द ही दूसरी अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा जोशी भी यहां पहुंचेंगी। इनके अतिरिक्त शासन स्तर से 7 डीएसपी भी तैनात किए गए हैं। इनमें नितिन तिवारी, राजेश कुमार सिंह, मीनाक्षी कात्यायन, हरीश चंद्र, संकल्प शर्मा, वृंदा शुक्ला तथा राजेश कुमार जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर चुके हैं। उन्हें अभी कार्यक्षेत्र का दिया जाना है।
शासन स्तर से गुरुवार शाम को सूची जारी कर गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के लिए 6 एसीपी के नामों की घोषणा कर दी गई। इनमें वृजनंद राय, अरुण कुमार सिंह, नितिन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, वंदना शर्मा और सुशील कुमार गंगा प्रसाद का नाम शामिल है।
वहीं, वर्तमान में जिले में 6 एसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। अभी एसीपी स्तर के 7 अधिकारियों को शासन स्तर से भेजा जाएगा। बता दें कि जिले में कुल 18 एसीपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 3 इंस्पेक्टर उमेश बहादुर सिंह , आरके सिंह व सुभाष सिंह भी यहां भेजे गए हैं।