चेन स्नैचिंग करने आए बदमाशों को भीड़ ने उतारा मौत के घाट, एक फरार

Galgotias Ad

नोएडा में उस समय एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक पार्क में वीडियो शूट कर रहे कुछ युवकों से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने चैन लूट ली, जिसके बाद लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पब्लिक इक्कठा हो गए |

भीड़ में से किसी ने सरिया मारकर बदमाश को रोकने की कोशिश की, जिससे चोट लगने पर बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



कोतवाली फेज 2 इलाके के सेक्टर 90 स्थित एक पार्क में चार लड़के आपस में एक वीडियो शूट कर रहे थे, इसी दौरान एक बाइक में सवार दो बदमाश अवैध हथियार लहराते हुए पहुंचे और इन युवकों में से एक के गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए, जिसके बाद लड़कों ने शोर मचाना शुरू कर दिया |

शोर मचाते ही आसपास की पब्लिक इकट्ठा हो गई और किसी में से किसी शख्स ने बाइक से भाग रहे दोनों बदमाशों को लोहे की सरिया से रोकने की कोशिश की , लोहे का सरिया बाइक में पीछे बैठे बदमाश प्रवीण के सिर में लग गया ,जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई |

वही उसका साथी रोहित मौके से फरार हो गया,फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक बदमाश के पास से लूटी गई सोने की चैन और अवैध हथियार बरामद किया गया है |

वही इस मामले में एसएसपी का कहना है की थाना फेस 2 क्षेत्रान्तर्गत सैक्टर 90 मे एक पार्क के पास विपिन पुत्र नरेन्द्र, गौरव पुत्र रविन्द्र, तनप्रीत पुत्र विनोद, सनी पुत्र सूरजपाल निवासीगण याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा आपस मे वीडियो शूट कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 बदमाश आये और वीडियो शूट कर रहे विपिन की चैन छीनकर भागने लगे।

इन लोगो द्वारा शोर मचा दिया गया तो वहा आस पास मौजूद पब्लिक द्वारा बदमाशो को पकडने की कोशिश की और पब्लिक के किसी व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश को वहाॅ पडे सरिया सिर मे मार दिया जिससे वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी।

मोटरसाइकिल सवार बदमाश मौके से फरार हो गया। मृत बदमाश की पहचान प्रवीण पुत्र रतन सिंह निवासी सुनपुरा भोला राउल थाना इकोटेक 3 के रूप मे हुई है ।

मृतक बदमाश के पास से लूटी गई चैन तथा एक .32 बोर का नाजायज पिस्टल बरामद हुआ है । मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। भागे हुए बदमाश की पहचान रोहित पुत्र रामकिशोर निवासी सुनपुरा थाना इकोटेक 3 के रूप मे हुई है , आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.