एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश परमवीर तुगाना को राजस्थान के उदयपुर से किया गिरफ्तार

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

 आज एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दुर्दात अपराधी और 50 हजार के इनामी बदमाश परमवीर तुगाना को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार । बदमाश ने गैंग ऑफ वासेपुर की तरह गैंग ऑफ पश्चिम यूपी बना रखी है, जिसमें पश्चिमी यूपी के कई छोटे  बड़े बदमाश हैं। पूछताछ के अनुसार  पता लगा कि बदमाश परमवीर बड़ौत में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी है, जिसके बाद उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । और बदमाश प्रमोद गंजा के गिरोह का सदस्य है, जिसपर एक लाख का इनाम है। एसएसपी एसटीएफ पश्चिमी यूपी हिमांशु कुमार ने कहा कि लगातार  सूचना मिल रही थी कि पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाशों ने राजस्थान में ठिकाना बना रखा है। इसी आधार पर सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा को इन बदमाशों के पीछे लगा दिया गया। कुख्यात बदमाश परमवीर तुगाना को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अंग्रेजी पिस्टल और दो खोखा कारतूस बरामद हुए है।पूछताछ में यह भी मालूम पड़ा कि उसने प्रमोद गंजा गिरोह के सदस्य और 50 हजार के इनामी बदमाश अजीत हप्पू के साथ मिलकर बड़ौत में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। कुख्यात बदमाश परमवीर पर पश्चिमी यूपी के तमाम थानों में हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने जैसे 21 मुकदमे दर्ज हैं।टीम लगातार कुख्यात बदमाशों की तलाश में जुटी है। हमारा प्रयास है कि पश्चिमी यूपी में बदमाशों के नेटवर्क को पूरी तरह से ख़त्म किया जायेगा। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.