SUPER HIT ODISHA FOLK DANCE IN SSCA VASANT USTAV IN NOIDA

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 नोएडा  सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित छठे नोएडा बसन्त महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर और अथॉरिटी के प्रोजेक्ट इंजीनियर एस सी मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने असम का झूमर नृत्य, राजस्थान का कालबेलिया, उड़ीसा का भील नृत्य, छत्तीसगढ़ का बांस नृत्य, बिहार का भोजपुरी, मथुरा की राधा कृष्ण रासलीला समेत विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। करीब 4 घण्टे तक चले इस महोत्सव में लोगों को एक ही जगह भारत की शानदार सांस्कृतिक छठा देखने को मिली।कार्यक्रम में जज की भूमिका नीलांश श्रीवास्तव, नेहा धारा और प्रख्यात लोक गायिका कल्पना चौहान ने निभाई।
स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर जजों ने मॉडर्न स्कूल को लगातार दूसरे साल बसन्त महोत्सव चैंपियन की ट्रॉफी देने की घोषणा की।जबकि धर्म पब्लिक स्कूल नोएडा को सेकंड और एस एस गर्ल्स इंटर कॉलेज सर्फाबाद को थर्ड पोजिशन की ट्रॉफी से नवाजा गया। विलेजर्स- एनजीओ कैटिगरी में अभय कॉन्वेंट स्कूल को विजेता और सक्षम एनजीओ को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.