Suresh Prabhu’s Railway Budget 2015 speech.

Galgotias Ad

वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ सुविधा बढ़ाई जाएगी.
2 महीने से बढ़ाकर चार महीने पहले किया गया टिकट बुक कराने का समय.
120 दिन पहले बुक करा सकेंगे टिकट.
बुजुर्गों के लिए ऑनलाइन व्हीलचेयर बुक करने की सुविधा.
शताब्दी ट्रेन में ऑनबोर्ड मनोरंजन की सुविधा.
कुछ गाड़ियों में ज्यादा जनरल डिब्बे जोड़े जाएंगे.
रेलवे यात्री परिवहन से हर साल 23000 करोड़ का घाटा
उठाती है जो एयर इंडिया के कुल घाटे के बराबर है.
स्टेशन-गाड़ियों की सफाई के लिए नया विभाग.
मोबाइल चार्जिंग के लिए सुविधा बढ़ाई जाएगी.
महिलाओं के डिब्बों में कैमरे लगाए जाएंगे.
सस्‍ते डीजल ने बचाया नहीं तो बढ़ जाता किराया. साल के बीच में हो सकती है बढ़ोतरी.
विज्ञापन के जरिए राजस्व जुटाने की कोशिश करेंगे.
महिला यात्रियों के लिए निर्भया फंड का इस्तेमाल होगा.
17000 बॉयो टॉयलेट बनाए जाएंगे.
108 गाड़ियों में ई-कैटरिंग सेवा शुरू, ऑनलाइन बुक ह सकेगा खान
शिकायत के लिए 138 और सुरक्षा संबंधी शिकायत के लिए 182 हेल्प लाइन नंबर जारी
IRCTC से टिकट बुक करते समय अपने खाने का भी ऑर्डर दे सकेंगे यात्री.
विमान की तरह रेल में वैक्यूम टॉयलेट बनाए जाएंगे.
बहुभाषी रेलवे ई-टिकट पोर्टल शुरू करेंगे.
रेलवे से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्प नंबर जारी किया जाएगा.
6 महीने में बिस्तरों के डिजाइन बदले जाएंगे.
5 साल में 8.5 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य.
स्वच्छ रेल और स्वच्छ भारत के लिए काम करेंगे हम.
रेलवे यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं.
प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार करेंगे.
रेल बजट में 2030 तक का साफ विजन.
माल ढुलाई के बाजार में रेलवे साल दर साल पिछड़ी. 1995 में हिस्‍सा 53 फीसद था अब 31 फीसद.
प्रभु ने रेलवे के लक्ष्‍य तय करने में सूझबूझ दिखाई है.
उन्‍हें अपनी चादर का अंदाज है.
रेलवे की हालत और सुधारों पर रिपोर्टों और सिफारिशों की कमी नहीं है. कार्ययोजनाएं गुम हैं.
केंद्र और राज्य की सहभागिता जरूरीः
पांच साल में रेलवे का कायाकल्प करना हैः
रेलवे की लंबाई और बढ़ाई जाएगीः
रेलवे को सुरक्षित साधन बनाना जरूरीः
रेलवे ट्रैक की क्षमता को हम बढ़ाएंगेः
ग्राहकों की समस्याओं को दूर करेंगे हमः
हमने चार लक्ष्य निर्धारित किए हैं:
बदलाव धीरे धीरे ही मुमकिन हैः
बजट में लोगों के सुझाव भी शामिल किए गए हैं:
मुझे पूरा भरोसा है कि परिस्थिति बदलेगीः
कुछ इंजन बदलने होंगे, कुछ पुर्जे बदलने होंगेः
रेल की औसत गति बढ़ाई जाएगीः
रेलवे की परिस्थिति बदली जा सकती हैः
रेलवे की लाइनों पर बहुत ज्यादा दबावः
रेलवे में कुछ दशकों से ज्यादा सुधार नहीं हुए हैं:
रेलवे में निवेश बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगेः
प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी हैः
भारतीय रेल पूरे देश को जोड़ने वाला अनूठा जरियाः
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहना चाहता हूं:

Leave A Reply

Your email address will not be published.