दिनेश यादव अध्यक्ष नोएडा विक्रम थ्री-व्हीलर गुड्स कैरियर एसोसिएशन

Galgotias Ad

13

आज दिनाॅक 6-12-2014 को सुबह समय 12ः30 से 3ः30 बजे तक एक विशाल भण्डारे का आयोजन सेक्टर-4 हरौला लेबर चैक के पास किया गया। भण्डारे का आयोजन संयुक्त रूप से नोएडा विक्रम थ्री-व्हीलर गुड्स कैरियर एसोसिएशन तथा पंजाबी उत्थान मंच द्वारा किया गया। भण्डारे में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री नवाब सिंह नागर व पंजाबी उत्थान मंच के अध्यक्ष व विक्रम थ्री-व्हीलर के संरक्षक दीपक विग उपस्थित थे। भण्डारे का आयोजन नोएडा विक्रम थ्री-व्हीलर गुड्स कैरियर एसोसिएशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया व हजारो फैक्ट्री मजदूर व भूखों को खाना खिलाया गया। यह संस्था द्वारा 7वां विशाल भण्डारा था। भण्डारे में मुख्य रूप से वरिष्ठ सामाजिक नेता योगेंद्र चैधरी, महेश अवाना, संजीव पुरी, संजीव गुप्ता, गौरव जग्गी, हरीश वर्मा, राजेंद्र चैधरी, कमल अवाना, प्रमोद अवाना आदि उपस्थित थे। दिनेश यादव अध्यक्ष नोएडा विक्रम थ्री-व्हीलर गुड्स कैरियर एसोसिएशन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा अगला भण्डारा और विशाल करने का वादा किया।

Comments are closed.