पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों को प्रषिक्षण दिया जायेगा।

Galgotias Ad

जिलाधिकारी चन्द्रकान्त ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के षिक्षित बेरोजगार के लिये ओ-लेबल लम्प्यूटर प्रषिक्षण दिये जाने की योजना  है यह कोर्स एक वर्ष का होगा ।जिसमें सरकार द्वारा पात्र प्रषिक्षाणर्थियों को 10 हजार रूपये की धनराषि भी दी जाती है।जिलाधिकारी ने बताया कि योजना की तिथि को आगामी 15 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है। योजना मे पिछडे़ वर्ग के सिर्फ वो ही बच्चे भाग ले सकते है जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो व अभिभावकों की आय षहर में 25 हजार 546 तथा ग्रामीण में  19 हजार 884 वार्षिक से कम होगी। अभ्यर्थी को इण्टर पास होना चाहिए व उसकी आयु 35 बर्ष से कम हो ओर अभ्यार्थी बेराजगार हो व किसी संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो।

Comments are closed.