गत वर्षो में गौतमबुद्वनगर लोकसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्य एवं उपलब्धियां. @dr_maheshsharma

Galgotias Ad

केन्द्र सरकार के सहयोग से संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्वनगर में कराये गये विकास कार्यो का विवरण:

 टी.एच.डी.सी. इण्डिया लिमिटेड़, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला-गौतमबुद्वनगर के अपने सी.एस.आर. फंड से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में ५३शौचालयों का निर्माण कराया गया ।
 टीएचडीसी पावर प्रोजेक्ट को इमिलिया कोल ब्लाक की संस्तुति २९.०८.२०१६ को प्रदान की गयी ।
 खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक में टी.एच.डी.सी. प्रोजेक्ट सुपर थर्मल पावर जिसकी क्षमता १९८० मेेगावाट है, माननीय उर्जा मंत्री भारत सरकार से स्वीकृत कराया। जिसकी लागत रु. १४८८० करोड़ है जो कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
 जेवर में इंटरनेषनल एयरपोर्ट बनाने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिली।
 इस्र्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों को माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितीन गडकरी जी से मुलाकात कर मुआवजे की समस्या का समाधान कराकर वितरण कराया।
 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के १००० गरीब परिवार को ई-रिक्षा वितरित किया। स्टार्टअप इंडिया, स्टैन्ड अप इंडिया का शुभारम्भ कराया।
 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से गौतमबुद्वनगर जिलें के एन.एच. २४ एवं ९१ के सड़कों का चैड़ीकरण एवं पुनः निर्माण के विकास कार्य के लिए माननीय मंत्री जी से वार्ता की स्वीकृति प्रदान करायी।
 राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान (संस्कृति मंत्रालय) का षिलान्यास ३१ जनवरी २०१५ को नोएडा सैक्टर ६२ में किया जिसकी अनुमानित लागत रु. ११० करोड।
 भारतीय पाक कला संस्थान (पर्यटन मंत्रालय) का षिलान्यास ३१ जनवरी २०१५ को नोएडा सैक्टर ६२ में किया जिसकी अनुमानित लागत रु. ९८ करोड जिससे षिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होगा।
 भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में एम.बी.ए. (पर्यटन) संबंधित षिक्षा संस्थान में छात्र-छात्राओं को प्रषिक्षण दिये जाते है।
 रूरल इलेक्ट्रीफिकेषन कारपोरेषन लिमिटेड के अन्र्तगत दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना के अन्तर्गत जिला विद्युत समिति की अनुसंषा पर राज्य सरकार ने
१) बुलन्दषहर जिले के लिए रु. ४३४.९३ करोड।
२) जिला गौतमबुद्व नगर के लिए रु. २८६.९६ करोड रूपये का प्रस्ताव स्वीकृति प्रदान की गयी।
३) सांसद आदर्ष ग्राम नीमका में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत रु.१४१ लाख की राषि स्वीकृत कर विद्युत कार्य मंजूरी प्रदान करायी। वर्तमान में कार्य प्रगति पर है।
 गौतमबुद्वनगर को अन्र्तराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित कराया अक्षरधाम मंदिर से दलित प्रेरणा स्थल सैक्टर १५, सैक्टर ३८ स्थित अप्पू घर, राष्ट्रीय बोटानिकल गार्डेन, ईस्कान मंदिर नलगढ़ा शहीद स्तम्भ, नाईट सफारी, फार्मूला वन रेस एवं मथुरा आगरा क्षेत्र।
 दिनांक २८.१०.२०१६ को ग्रेटर नोएडा स्थित पंडिन दीन दयाल उपाध्याय संस्कृति मंत्रालय का २५ एकड़ भूमि में रु. ३०० करोड की लगात से षिलान्यास किया गया जिसको १ वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा। इसके बनने से इस क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध होगें एवं पर्यटन का विस्तार होगा।
अपने संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्दराबाद एवं खुर्जा में कराये गये विकास कार्यो की सूचीः-
 खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा खुर्जा शहर में रु. ६.८७ करोड की लागत से रोड. एवं नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
 खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक में बिजली घर की क्षमता ५ मेगावाट से १० मेगावाट करायी। जिसकी लागत रु. २.१० करोड़ से कार्य पूर्ण कराया गया ।
 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की मुहिम को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र की गरीब महिलाओं को १००० गैस कनेक्षन प्रदान कराये गये। एवं ३०.०९.२०१६ को ग्राम मिर्जापुर, जेवर, गौतमबुद्वनगर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत ४०० गरीब परिवारों को गैस कनेक्षन वितरित किये गये।
 संसदीय क्षेत्र में जन धन योजना के तहत कैम्प लगाकर गरीब परिवारों के खाते खुलवाये लगभग १०,००० महिलाओं का सुरक्षा बीमा राषि स्वयं जमा करायी।
 क्षेत्र के ९० गरीब एवं असहाय मरीजों को इलाज के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इलाज करावाया।
 नीमका शाहजहांपुर गांव को आदर्ष गांव घोषित किया। बिमटेक इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी के द्वारा सम्पूर्ण ग्राम का सर्वे कराया गया।
(क) ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स की शाखा का शुभारम्भ।
(ख) विद्युत कार्य के लिए खम्भे लगवाये एवं जर्जर तारों को बदलवाया गया।
(ग) ग्राम का विकास सी.एस.आर. फन्ड से ही कराया जाना सुनिष्चिित है जिसको भारत सरकार टकराल (मिन्ट), एयरपोर्ट अथारिटी, पवनहंस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के द्वारा इस गांव का विकास किया जायेगा।
(घ) नीमका में सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराया,
(ड़) सोलर लाईट, स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया,
(च) बीएचईएल द्वारा बाॅयोमास आधारित गैसीफायर संयत्र से बिजली बनाने का संयंत्र।
(छ) ग्राम नीमका के छात्राओं को कौषल विकास के माध्यम से प्रषिक्षित कराया।
(ज) सांसद आदर्ष ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्राम नीमका में टकसाल मिन्ट, नौएडा के सी.आर.एस. फण्ड द्वारा रु. १०.५० लाख धनराषि द्वारा ५० सोलर लाईट लगवाया गया।
(झ) टकसाल मिन्ट, नौएडा से प्राप्त धनराषि के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय नीमका में शौचालय के पुननिर्माण हेतू धनराषि की स्वीकृति रु. २.२० लाख खण्ड विकास अधिकारी को दे दिया गया है।
(ं) बिरला इस्टीटीयूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के सहयोग से संचालित तीस बालिकाओं को गौतमबुद्ध नगर के सांसद तथा केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मंत्रालय में मिलकर प्रोत्साहित किया तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान किया। बालिकाओं के इस समूह ने संसद सत्र के दौरान संसद भवन परिसर का भी भ्रमण किया।
(ट) जनपद गौतमबुद्वनगर में चयनित आदर्ष ग्राम नीमका में पाईप पेयजल योजना अनुमानित लागत रू. २४७.३४ लाख स्वीकृत की जा चुकी है। जलाषय के निर्माण हेतु भूमि परीक्षण का कार्य प्रगति पर है।
(ठ) ग्राम नीमका में १९६ स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष पंचायती राज विभाग द्वारा धनराषि जारी की गयी है जिनमें से १७१ पूर्ण हो गए है तथा २५ निर्माणाधीन है जो कि अतिषीघ्र पूर्ण कर लिये जायेगें।
(ड) ग्राम नीमका में कौषल विकास योजना के अन्तर्गत १३ युवाओं को प्रषिक्षण दिया गया है एवं एक अन्य संस्था रंगनाथन सोसाईटी फार सोषल वेलफेयर एण्ड लाईब्रेरी डेवलेपमेण्ट द्वारा जीवन कौषल में ३० किषारियों को दक्षता प्राप्त करने हेतु प्रषिक्षण दिया गया है।
 नोएडा बायर्स एसोसिएषन के सदस्यों के साथ एन.जी.टी. के मुद्दों पर माननीय पर्यायवरण मंत्री श्री प्रकाष जावेडकर से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराया।
 संसद में नोएडा डी.एन.डी को टोल फ्री कराने का मुद्दा उठाया एवं जनहित में फ्री कराया।
 गौतमबुद्वनगर क्षेत्र के विकलांग बन्धुओं को नारायण चेतना न्यास संस्था, नोएडा के सहयोग से ३२ ट्राईसाईकिल का वितरण कराया गया।
 लोक निर्माण विभाग, मेरठ द्वारा गुलावठी -बरमदपुर- समकोला- बागवाला सम्पर्क मार्ग एवं औरंगाबाद- पवसरा- बागवाला लगभग ८ किमी सड़क का निर्माण लगभग १ करोड़ २३ लाख की लागत से कराया गया।
 गरीब परिवारों के बच्चों की षिक्षा हेतू सीएसआर फण्ड से मदद करायी।
 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -२ के तहत लोक निमार्ण विभाग, गौतमबुद्वनगर ने लगभग ४०.६५० सड़क कार्य की स्वीकृति भारत सरकार से मिल चुकी है और कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जायेगा।
जी०टी०रोड़ से मायचा मार्ग वाया बसंतपुर ७ण्४५० ाउ यह कार्य भारत सरकार से स्वीकृत हो चुके है।
दादरी से जारचा मार्ग ११ण्००० ाउ
जहाॅगीरपुर से झाझर मार्ग ११ण्२०० ाउ
रा०मा०-९१ (जी०टी०रोड़) से जारचा मार्ग वाया छौलस कलाॅदा ११ण्००० ाउ
स्याना रोड से भगवाला
७ण्०६ ाउ
डी.के. रोड से पचैता वाया सुतारी ७ण्८० ाउ
मुडा खेडा गंगा नहर पुल से अच्छेजा घाट ६ण्५८ ाउ
स्याना से सैदपुर ४ण्०० ाउ
स्याना से हिंगवारा ५ण्४ ाउ
खुर्जा जेवर रोड से खुर्जा झांझर रोड वाया नंगला रोमी भाईपुर १०ण्१८ ाउ
 दिनांक २९.०९.२०१६ को रु. ८६६.७७ करोड़ की लागत से मेरठ- बुलन्दषहर खण्ड़ के चार लेन का चैडीकरण एवं उन्नयन लगभग ८.८०० किमी का कार्य।
पिछले तीन वर्ष में सांसद निधि से जिला- गौतमबुद्वनर में आर.ई.डी संस्था के माध्यम से १५ करोड़ की लागत से क्षेत्र में नाली, खड़जा, इंटरलाकिंग रोड एवं विद्युतीकरण कार्य कराये गये। जैसे:-
 (क) दादरी में दौलत राम कालोनी श्री दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन समिति में एक हाल के निर्माण के लिए १०.९८ लाख धनराषि आवंटित की गयी।
 (ख) जेवर में पे्रमवती कुंजीलाल जैन सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बिलासपुर में एक गोष्ठी कक्ष तथा दो कक्ष के निर्माण हेतू १० लाख की धनराषि आवंटित की गयी।
 (ग) एनटीपीसी दादरी द्वारा प्रभावित गांवो में विकास कार्य करायें जैसे ग्राम ऊंचा अमीरपुर से दादरी तक सड़क निमार्ण कार्य।
 (घ) श्री जी गौसदन सैक्टर-९४, नोएडा में गाय के बाडे के लिए – १० लाख की धनराषि आवंटित की ।
 (ड़) भट्टा पारसौल में भट्टा से पारसौल तक नाली व खडंजा ११.०३ लाख ।
 दिनांक १२.१२.२०१६ को डिजिटल इंडिया मुहिम के अन्तर्गत ग्राम छलेरा को कैषलेष बनाने की मुहिम षुरू की गयी।
दिनांक ०४.०१.२०१७ को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्र्गत फेज-१० में जिला गौतमबुद्वनगर की ३४ सड़कों (कुल लम्बाई ७६.६२ किमी एवं २७१९.८७ लाख) का लोकार्पण किया गया एवं साथ ही साथ झुग्गी झोपडी एवं ग्रामीण इलाकों में १० सौर उर्जा लाईटों को स्थापित किया गया।
 एनर्जी एफिषिएंसी सर्विसेज लिमिटेड, भारत सरकार के माध्यम से अटल ज्योति योजना के अन्र्तगत गौतमबुद्वनगर के नोएडा, दादरी एवं जेवर विधानसभाओं में लगभग २००० सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईटों लगायी जायेगी।
 इंडियन आॅयल कारपोरेषन लिमिटेड सैक्टर-१, नोएडा के माध्यम से नोएडा, दादरी एवं जेवर में ८६ सोलर लाईटों की स्वीकृति प्रदान की गयी।
 ०१.०५.२०१७ को विज्ञान संग्रहालय की स्थापना हेतु नौएडा/गे्रटर नोएडा सीमा में २५ एकड़ भूमि संस्कृति मंत्रालय को उपलब्ध कराने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० को पत्र प्रेषित किया जिसके संबंध में समुचित कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.