ग्रेटर नोएडा : दादरी से 1500 मजदूरों को लेकर बिहार के लिए ट्रेन हुई रवाना

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा : प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दोपहर 12 बजे 1500 श्रमिकों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से बिहार के सहरसा जिले के लिए रवाना हुई।

जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि आज 10 श्रमिक विशेष ट्रेनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन से 12 बजे श्रमिक विशेष ट्रेन बिहार के सहरसा के लिए रवाना हुई।

वहीं दादरी रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजे मोतिहारी के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई है। उन्होंने बताया कि दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे तक 10 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई जानी हैं जो बिहार के विभिन्न जिलों तथा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, रायबरेली, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंच आएंगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेनों व बसों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.