नोएडा में अंडर ग्राउंड सीवर डालने उतरे दो मजदूर पाइप में फंसे, मौत

ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कल देर रात थाना सेक्टर 39 के सलारपुर में सीवर लाइन डालने का काम करते समय दो सफाई कर्मचारी सीवर में डूब गए। इस हादसे में वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई | हालात इस कदर है कि घटना होने के बाद भी प्राधिकरण का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा |



लगभग रात के 2:15 बजे एनडीआरएफ की गोताखोर टीम इंस्पेक्टर मौके पहुंच गई। जितेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम पहुंचते ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया था | रेस्क्यू टीम ने पहला शव सुबह 6:25 पर और दूसरा शव 7:30 पर बरामद कर लिया।

फिलहाल मृतक मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | दरअसल नोएडा के सलारपुर गांव के पास सीवर लाइन डालने का काम चला रहा था ,लेकिन इस काम में सुरक्षा के मानकों को ताक पर रखकर यह कार्य किया जा रहा था |

खासबात यह है की दिन के अलावा रात के अंधेरे में भी यहां पर सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा था, वही देर रात जब काम चल रहा था तो अचानक हादसा हो गया, जिसमें मौके पर काम कर रहे हामिद और असलम नाम के दो मजदूर फस गए | आनन फानन में मौके पर पुलिस और बचाव दस्ता पहुंचा ,लेकिन जब तक दोनों मजदूरों को बाहर निकाला जाता दोनों की मौत हो गई थी।

बता दे की नोएडा में यह पहला मामला नहीं है जब काम करते हुए मजदूरों की मौत हुई हो, लेकिन नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जाती है ,जिसके चलते कहीं ना कहीं मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है |

 

इस मामले में भी अगर सुरक्षा के मानकों को पूरा किया जाता तो शायद हामिद और असलम आज जिंदा होते ,फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

वही इस मामले में मृतकों के परिजनों ने नोएडा प्राधिकरण समेत ठेकेदार पर आरोप लगाया है | रात के अंधेरे में भी सीवर लाइन डालने का काम ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा था , जोकि ये गलत है |

साथ ही इस हादसे में नोएडा प्राधिकरण की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है | सफाईकर्मियों की मौत की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में बंद पड़ी सीवर लाइन को खोलने का काम नोएडा प्राधिकरण का ठेकेदार करवा रहा था।

वही दूसरी तरफ नोएडा के सलारपुर में सीवर लाइन डालने के दौरान दो मजदूरों की मौत को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा की ठेकेदार के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है , पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | वही इस मामले में जे ई सर्किल 1 में कार्यरत पवन कुमार को बर्खास्त कर दिया है |

साथ ही उनका कहना है कि ठेकेदार ने की लापरवाही जिसके चलते दो निर्दोष मजदूरों की मौत हो गई । फिलहाल मुआवजे को लेकर प्राधिकरण का कहना है वह सिर्फ अपने कार्मचारी की मौत पर ही मुआवजा देता है कांटेक्ट ठेकेदार संबंधित मजदूरों को कोई मुआवजा नहीं देता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.