युनाईटेड कालेज में ऐरिक्सन इंण्डिया में कैम्पस प्लेसमेन्ट हुआ छात्रों का चयन

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI1  ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क थर्ड स्थित युनाईटेड कालेज आफॅ इजीनियरिंग एण्ड रिसर्च में बहुचर्चित आईटी एण्ड सर्विसेज की एमएमसी कम्पनी ऐरिक्सन इण्डिया कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिए आयी इस प्लेसमेन्ट कार्यक्रम मे बी0टेक0 अतिम वर्ष के कम्प्यूटर साइंस, आई0टी0 एवं इलेक्टोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन संकाय के छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।चयन प्रकिया तीन चरणों में हुई जिसमें सर्वप्रथम आनलाइन परीक्षा ली गयी जिसमें विद्यार्थियों ने तार्किक, गणित एवं  तकनीकी के प्रश्नों का उत्तर दिया। परीक्षा में से चयनित विद्यार्थियों ने गु्रप डिसक्शन एवं उसके पश्चात साक्षात्कार दिया। कम्पनी से आये एचआर एवं सिलेक्सन टीम ने युनाईटेड के छात्रों से काफी प्रभावित हुए और सराहना किया । युनाईटेड के चेयरमैन श्री जी0जी0गुलाटी ने चयनित सभी छात्रों की बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए भी दिया । इस अवसर पर  युनाईटेड ग्रुप ऑफ इस्टिच्यूशन्स की सी0ई0ओ0 मिस मोना गुलाटी पूरी एवं युनाईटेड कालेज के प्रिसिपल प्रो0 डा0 शान्तनु चटर्जी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाए दिया एवं शिक्षको को छात्रों में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रतिभा निखारने के लिए बधाई भी दिया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.