नोएडा एयरपोर्ट के लिए 7 अक्टुबर को होगा करार, सीएम योगी आ सकते हैं ग्रेटर नोएडा

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी से अनुबंध की तिथि तय कर दी है। 7 अक्टूबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और ज्यूरिख कंपनी के बीच करार होगा।

प्रदेश सरकार ने करार के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह को सक्षम अधिकारी नियुक्त किया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के लिए विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख ने स्पेशल पर्पज व्हीकल कंपनी का गठन किया है, जिसके माध्यम से करार होगा।

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से गठित एसपीवी ही नोएडा एयरपोर्ट का काम देखेगी। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच अनुबंध पर 7 अक्टूबर को हस्ताक्षर किए जाएंगे।

करार के दौरान नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी और नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह बतौर गवाह मौजूद रहेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद रहने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.