यूपी रेरा ने शाहबेरी के 16 बिल्डरों के प्रोजेक्टों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : उत्तर प्रदेश रेरा ने 16 बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है। यूपी रेरा ने इन बिल्डरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की रिपोर्ट के आधार पर यूपी रेरा ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि शाहबेरी के 16 बिल्डरों ने रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया था।
इन बिल्डरों पर आरोप है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन के आधार पर निवेशकों और बैंकों को गुमराह किया है। इसके अलावा इन बिल्डर्स की इमारतें बगैर नक्शा पास किए बनाई गई हैं।