200 से अधिक लोगों से 5 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह को यूपी एसटीएफ ने दबोचा

Abhishek Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews

नोएडा में एसटीएफ ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । विभिन्न प्रकार से प्रलोभन देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।



मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज नोएडा से एयरटेल की डीडीटीएम मशीन, टावर लगाने, बीमा पॉलिसी कैंसिल करवाने, आईपीओ में इन्वेस्ट करवाकर रुपए को काम समय में दुगुना करने का प्रलोभन देकर सिक्योरिटी जीएसटी स्टेट ट्रांजैक्शन चार्ज आदि के नाम पर अब तक 200 लोगों से करीब 5 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 लाख ग्राहकों के अनाधिकृत डाटा के साथ सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम मिश्रा पुत्र हरि कांत मिश्रा निवासी रवि नगर थाना मुगलसराय चंदौली, पंकज कुमार पुत्र भगवती शाह निवासी बलिया नवाबगंज है।

आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लैपटॉप, 4 अदद मोबाइल, तीन अदद चेक (ठगी का शिकार हुए लोगों के जिनके कैश होने से रोका गया, कीमत 16 लाख 20 हजार) 110 पैन कार्ड, 6 अदद वाई फाई रूटर, 4 अदद वॉकी टॉकी, लगभग 100000 पॉइंट अनाधिकृत डाटा, 300 पेज करीब रिज्यूम, 50 पेज लेटर पैड, एक प्रिंटर, दो आधार आधार कार्ड, दो अदद डायरी, 15 अदद रजिस्टर, ₹1 लाख तीन सौ की नगदी बरामद हुई है।

आपको बता दें कि एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.