Uttar Pradesh CM GRANTS RS 20 LAKH FINANCIAL ASSISTANCE TO FAMILY OF MARTYER HARENDRA SINGH DY SP

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में घायल सी0ओ0 हरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया

श्री सिंह के परिजनों को 20 लाख रु0 की
आर्थिक मदद देने की घोषणा

लखनऊ: 26 अप्रैल, 2015
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नोएडा में सड़क हादसे में घायल सी0ओ0 श्री हरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने श्री सिंह के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा करते हुए उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना भी व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से आती हुई एक अनियंत्रित कार से टकराकर श्री हरेन्द्र सिंह ड्यूटी के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मृत्यु शनिवार देर रात को हो गई।

Comments are closed.