सेक्टरों की ग्रीन बेल्ट में उगाई जा रही साग-सब्जियां

Galgotias Ad

प्राधिकरण ने किसानों की किसानी भले छिन ली, मगर सेक्टरों में रहने वाले लोग किसान बनने की चाहत पाले हुए हैं। कई सेक्टरों में निवासियों द्वारा साग-सब्जियां उगाई जा रही हैं। अपने घर के सामने ग्रीन बेल्ट की खुदाई करके सब्जियां लगा दी गई हैं और सुबह-शाम सब्जियों की सेवा करते रहते हैं।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना बदस्तूर जारी है। किसानों के अब जमीन नहीं बची है और जिनके पास बची भी है, तो अब खेती करने में मन नहीं लगा रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित जमीन पर सेक्टरों को विकसित किया है। जहां पर लोग रहे हैं। उनके पास भी करने के लिए कोई काम नहीं है। लिहाजा घर के सामने ग्रीन बेल्ट में खेती करनी शुरू कर दी है। ओमीक्राॅन टू सेक्टर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर साग-सब्जियों की खेती की जा रही है। यह हाल कुछ और सेक्टरों में भी देखने को मिल रहा है। ग्रीन बेल्ट में घासों को काट कर मिट्टी खोद घीया, टमाटर, पालक, मिर्च, धनिया आदि की खेती की जा रही है। इसे पशुओं से बचाने के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं। सुबह और शाम लोगों द्वारा सब्जियों की सेवा की जा रही है। हालांकि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हो रहा है, मगर कोई भी ग्रीन बेल्ट में साग-सब्जियां नहीं उगा सकता है। प्राधिकरण के अफसरों द्वारा दौरा किया जाता है, मगर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते खेती करने वालों की संख्या बढ़ी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.