रेहड़ी – पटरी वालों ने निकाला नोएडा में विरोध मार्च, उत्पीड़न बंद कर लाइसेंसी व्यवस्था लागू करने की मांग

Galgotias Ad

PHOTO/VIDEO- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 09/04/18)
STORY BY- ROHIT SHARMA

रेहड़ी-पटरी के सैकड़ों दुकानदारों ने आज नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध मार्च निकाला | आपको बता दे की ये विरोध मार्च नोएडा के जीआईपी मॉल से नोएडा प्राधिकरण कार्यलय तक निकाला गया | वही प्रदर्शनकारियों का कहना है की पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण का अतिक्रमण दस्ता उनका उत्पीड़न कर रहा है |

साथ ही अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानों उजाड देता है | जिसकी वजह से रेहड़ी-पटरी के सैकड़ों दुकानदारों को अपना जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | वही इस मामले में पहले भी प्राधिकरण के अधिकारीयों से बातचीत की गयी थी , लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनकी मांगों को नहीं माना | जिसके कारण आज रेहड़ी-पटरी के सैकड़ों दुकानदारों सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है | साथ ही उनका कहना है की पहले भी दुकानदारों ने नोएडा रेहड़ी-पटरी, गरीब रक्षा वाहिनी मोर्चा के बैनर तले मुख्य कार्यपालक अधिकारी नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नाम एक ज्ञापन एसीओ राजेश कुमार को दिया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाई गई मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा , लेकिन अभी तक उस समस्या का समाधान नहीं हुआ है | वही इन प्रदर्शनकारियों की माँग है की समस्‍त सड़कों पर रेहड़ी पटरी पर समान बेचने न सिर्फ लाईसेंस दिया जाये अपितु एक स्‍कीम के तहत सबको हर सेक्‍टर में कियोस्‍क आसान शर्तौ पर आबंटित कर उनकी रोजी-रोटी को सुरक्षित किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.