नोएडा में महिला ने लगाया लव जिहाद का संगीन आरोप , माँ बना फरार हुआ शौहर
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News
ग्रेटर नोएडा में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जी हाँ ये निर्दय इंसान एक बच्चे का पिता है , जो अपनी पत्नी और 9 महीने की बच्ची को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छोड़कर अपने परिवार के साथ बरेली चला गया | पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी का है |
पीड़िता ललिता नाम की महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है | उनका कहना है की मेरे पति दिलशाद सकलैनी ने मुझे धोखा दिया है। दिलशाद सकलैनी ने मेरा धर्म परिवर्तन करवाया, और मेरा नाम ललिता से बदलकर आयेशा रखवा दिया था। उसके कुछ दिनों बाद ही मेरे साथ मामूली कहासुनी पर मार पीट करते थे | वही इस मामले में जब पीड़िता ने दिलशाद सकलैनी के परिवार से शिकायत की, तो उन्होंने इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की | वही दूसरी तरफ दिलशाद सकलैनी और उनके परिवार वाले पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते रहे |
जिसको लेकर पीड़िता ने अपने पति दिलशाद सकलैनी और सुसराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है | जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन इस मामले में कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है |
वही इस मामले के बारे में जब दिलशाद सकलैनी को पता चला, तो वो अपनी पत्नी और 9 महीने की मासूम बच्ची को छोड़कर चला गया |
जिसके बाद पीड़िता अपनी बच्ची के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही ही है। अब नौबत यह आ गयी है की पीड़िता जिस मकान में रहती है उसके मकानमालिक ने एक महीने का नोटिस देकर मकान खाली करने के लिए बोला है, वही जिस फ्लैट में महिला रहती है उसमे न तो बिजली ना ही पानी आ रहा है | जिसके कारण उस पीड़िता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
साथ ही पीड़िता ललिता ने बताया की मकान मालिक ने नोटिस भेजकर मकान खाली करने के लिए कहा है |
खासबात यह है की उस पीड़िता महिला ने अपने पति दिलशाद सकलैनी के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की जिससे उस महिला के पति दिलशाद सकलैनी को महिला को छोड़कर भागने का अवसर मिल गया