यमुना प्राधिकरण ने की बड़ी कार्यवाही, बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए धवस्त
ABHISHEK SHARMA
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने अधिसूचित जमीन पर बने ढाबों को ध्वस्त किया है। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जिला मथुरा के पानी गांव में प्राधिकरण के अधिसूचित जमीन के खसरा संख्या 185 पर फैमिली ढाबा , शिव ढाबा , मन्नत ढाबा आदि बने थे। जिनको धवस्त किया गया है।
इसके अलावा 7 फ्लोर रेस्टोरेंट पर बने अवैध निर्माणों को प्राधिकरण ने ध्वस्त किया है। यहां निर्माण की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। तोड़फोड़ की कार्रवाई परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी सहायक प्रबंधक श्यामसुंदर भूलेख विभाग के तहसीलदार एसडी पवार लेखपाल विनोद कुमार चौहान के नेतृत्व में की गई।
इसके अलावा मट के तहसीलदारराकेश सैनी, लेखपाल अर्जुन सिंह आदि भी मौके पर मौजूद रहे। प्राधिकरण ने यह कार्यवाही पुलिस बल की सुरक्षा के बीच की।