यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में जेपी ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई, जाने बोर्ड बैठक के विस्तृत फैसले

ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

जेपी ग्रुप (Jaypee Group) पर यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में अहम फैसला लेकर बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने जेपी के 1000 हेक्‍टेयर जमीन का आवंटन भी रद कर दिया है। इसके अलावा यमुना एक्‍सप्रेसवे पर से हो रही हर महीने की कुल आमदनी में से 25 फीसद धनराशि प्राधिकरण को देनी होगी।

इस राशि से प्राधिकरण यमुना एक्‍सप्रेस वे का रखरखाव करेगा। इतना ही नहीं 25 फीसद धनराशि नहीं जमा करने पर प्राधिकरण और सख्‍त कदम उठाने को मजूबूर होगा। प्राधिकरण यमुना एक्‍सप्रेस-वे को भी अपने कब्‍जे में ले सकता है।

जेपी के प्रोजेक्टों के निवेशकों का पैसा भी वापस करेगा यमुना प्राधिकरण। 11 प्रोजेक्टों में करीब तीन हजार निवेशक हैं। इन सभी निवेशकों को प्राधिकरण ब्याज समेत धनराशि लौटायगा। जेपी ने अपनी जमीन पर 11 बिल्‍डरों को एफएसआइ कर दी थी , इनका सब लीज का आवंटन भी रद कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा से आगरा तक बने यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज बोर्ड बैठक में टोल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे बोर्ड ने खारिज कर दिया।इससे पहले बोर्ड में इस बात पर चर्चा हुई कि लोगों की सुरक्षा को लेकर पहले कदम उठाए जाए तब जाकर ही टोल बढ़ाने पर विचार किया जाएग।

हालांकि, यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई निर्णय लिए गए। इसमें फॉर्मूला वन और क्रिकेट स्टेडियम को नीलाम करेगा प्राधिकरण। वहीं, ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर यमुना प्राधिकरण भी सेक्टर 29 में एक्सपो मार्ट का निर्माण कराने की योजना बना रहा है। इसका प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.