यमुना अथॉरिटी पर बॉयर्स ने किया प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI a2

145आज सुबह यमुना अथॉरिटी पर बायर्स का प्रदर्शन किया। और साथ ही  सीईओ को सौपा ज्ञापन जिसमे जल्द ही समस्या को हल करने की मांग की बुनियादी सुविधाओं और फ्लैटो के पजेशन को लेकर बार्यस रोजाना सड़को पर उतर रहे है। अभी तक आपने निजी बिल्डरों के खिलाफ लोगों को प्रदर्शन करते हुए देखा होगा लेकिन हाथों में बैनर लिए और नारेबाजी करते हुए ये प्रदर्शनकारी यमुना अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है । प्रदर्शनकारियो का आरोप है कि वर्ष 2009 में अथॉरिटी  ने अपनी महत्वकाक्षी योजना के तहत 21000 हजार फ्लैटो का आंवटन किया था।  जिसमें काफी बार्यस ने आवेदन किया था। बार्यस का आरोप की फ्लैटों की लगभग 80 प्रतिशत किस्त जमा करने के बाद भी आज तक धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है। बायर्स प्राधिकरण से न्याय की उम्मीद लगाते है लेकिन जब अथॉरिटी की  ही बेरुखी पर उतर आए तो बायर्स कहां न्याय की उम्मीद लगाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से मामले के समाधान की मांग की लेकिन समस्या बेसी की बेशी बानी हुयी है । वायर्स का कहना है की अथॉरिटी के अधिकारियो  के काफी बार मिले मगर कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं होता।  सात साल के लंबे इंतजार के बाद भी जिस जमीन पर फ्लैट होने चाहिए थे वहां किसान अभी भी खेती कर रहे है। बायर्स ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सभी वायर्स  एक जुट होकर यमुना प्राधिकरण पर अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.