नेफोमा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यथार्थ हॉस्पिटल ने ग्रेनोवेस्ट के सीनियर सिटीजनों को दिया परामर्श, वापस लायी मुस्कान

Galgotias Ad

नेफोमा के सहयोग से आज यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा हेल्थ टॉक विद सीनियर सिटीजन प्रोग्राम के तहत फ्री यूरोफ्लोमेट्री, फ्री फिजियोथैरेपी सेशन, वैक्सीनेशन ऑनसाइट की व्यवस्था की गई, जिसमें यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया| विभिन्न सोसाइटियों जैसे वेदांतम, गौरसिटी 14th एवेन्यू, वीवीआईपी होम्स, ग्रीनआर्क, हिमालय प्राइड, चेरी कॉन्त्री, एसकेए ग्रीनआर्क, सुपरटेक इको विलेज 1 और 2, पंचशील ग्रीन, से आए 70 सीनियर सिटीज़न महिलाओं और पुरुषों ने इस व्यवस्था का लाभ उठाया|

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की सीनियर सिटिज़न्स के साथ यथार्थ हॉस्पिटल का हेल्प टॉक सेशन प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा| इस प्रोग्राम के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसाइटी के सीनियर सिटिज़न्स ने डॉक्टरों की सलाह को सुना व उनसे प्रश्नों का जवाब भी लिया| कोरोना की वजह से सभी सीनियर सिटीजन अपने अपने घरों में बंद थे, यथार्थ हॉस्पिटल के प्रयास से उनको बाहर निकाल के एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में बातचीत करने का मौका दिया, जिससे सीनियर सिटिज़न्स के चेहरों पर हंसी वापस आ गयी| इस तरह के सेशन सीनियर सिटीजन के साथ हो यह नेफोमा टीम का प्रयास आगे भी रहेगा ।

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की सभी बुजुर्ग माताओं और पिताओ के साथ आज समय बिताने का मौका मिला, लॉकडाउन के बाद उनसे बात करके अच्छा लगा, सभी सीनियर सिटिज़न्स जिनको वैक्सीन नहीं लगी थी उन्होंने वैक्सीन लगवाई और अपने चेकअप भी करवाएं ।

यथार्थ हॉस्पिटल से डॉक्टर अमित नाथ मिश्रा हेड ओरथो, डॉक्टर सुजीत नारायण युरॉलजी द्वारा बुजुर्ग लोगों की समस्याओं पर वार्ता की गयी। लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में खुल कर बात की।

नेफोमा टीम से अन्नू खान, रश्मि पाण्डेय, रोमिता, श्याम गुप्ता, उमेश सिंह, विकाश पाण्डेय, कुलदीप गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, शतीश चौधरी, बी०एन० मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह, शाजिद खान, मुबीन, राजिंदर मंटू, आसिम खान, बनवारी लाल, राम बहादुर सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.