गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याषी डाॅ महेष षर्मा ने नोएडा के दर्जनों सेक्टरों में रोड षो किया।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याषी डाॅ महेष षर्मा ने नोएडा के दर्जनों सेक्टरों में रोड षो किया। भाजपा प्रत्याषी के रोड षो के दौरान जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। डाॅ षर्मा ने नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार देष की जनता परिवर्तन, देष का विकास तथा देष के लिए स्थिर सरकार चाहती है।
डाॅ षर्मा ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इनके षासनकाल में पूरी तरह से जनता की अनदेखी की गई है तथा विकास के नाम पर केवल दिखावा किया गया ।
डा. महेष षर्मा ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी से जबाब मांगा।
1. काष्मीर से आये हिन्दु परिवारों के लिए क्या कियाघ्
2. सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फर नगर दंगो को ना रोकने के लिए समाजवादी सरकार को दोशी क्यो माना घ्
3. ईमानदार आई.ए.एस. अधिकारी श्रीमति दुर्गा षक्ति नागपाल का निलंबन क्यों किया घ्
4. अब तक डी.एन.डी टोल फ्री क्यो नहीं किया गयाघ्
5. बाल्मिकी समाज, प्रजापति समाज, कष्यप समाज, अल्प संख्यको इत्यादि समुदाय के इस क्षेत्र की जनता के लिए क्या कियाघ् बसपा और सपा सरकार केवल चुनाव के समय आम जनता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही है और उसके बाद भूल जाती है।
6. आर डब्ल्यू ए की अनदेखी, रेहड्ी पट्टी वालों की समस्याएॅ, यातायात अव्यवस्था जैसी समस्याएॅ जैसी पहले थी वैसे ही आज भी बनी हुई है।
डाॅ महेष षर्मा भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोश्ठ के राश्ट्रीय संयोजक हैं। चिकित्सा प्रकोश्ठ के सह संयोजक, प्रदेष अध्यक्ष, समिति सदस्य के साथ सैकडों की संख्या में डाक्टर तन, मन, धन से डाॅ षर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने में जुटे हैं। चिकित्सा प्रकोश्ठ के सह संयोजक डाॅ दिनेष उपाध्याय, डाॅ एन. एस. त्यागी, महानगर अध्यक्ष, गाजियाबाद डाॅ अनिल राघव, डाॅ जय बख्षी समेत अन्य कई डाक्टर डाॅ षर्मा के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
भाजपा प्रत्याषी डाॅ षर्मा की पत्नी डाॅ उमा षर्मा ने कैलाष सभागार में आयेाजित हस्त कमल मेंहदी कार्यक्रम में आगामी 10 अप्रैल को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर डाॅ महेष षर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
चुनावी दौरे के दौरान भाजपा प्रत्याषी के साथ बिजेन्द्र नागर, देवेन्द्र यादव, राकेष प्रधान, चन्दगी राम यादव, सुषील षर्मा, मोहन षर्मा, मिन्टू, कमलेष मीणा, उशा षर्मा, रजनी, सुरेष षर्मा, राधा, पूजा, राजीव षर्मा, मोहित गोयल, नीखिल गुप्ता, मनोज नौटियाल, अभिशेक, जुगल किषोर, अरूण कुमार, उमाकान्त षर्मा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।