नोएडा : बार्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट ने अपना दूसरा आउटलेट खोला नॉएडा में

Galgotias Ad

नोएडा : देश विदेश में अपने खाने के जरिये लोगो को दीवाना बना चुके बॉर्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट अब उत्तर प्रदेश के नोएड़ा में अपार सफलता के बाद शहर में बार्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट ने आज अपना दूसरा आउटलेट सेक्टर 62 खोला है । इस रेस्टोरेंट की खासबात ये रही । इसका उद्धघाटन किसी वीआईपी ने नही किया बल्कि रास्ता एनजीओ के स्कूली बच्चो ने रिबन काटकर किया ।

इस मौके पर रेस्टोरेंट हेड मनीष पांडे ने बताया कि आज भारत मे 112 से अधिक आउटलेट्स है साथ ही बाहर देश जैसे कि मलेशिया में एक और यूएई में 5 आउटलेट्स है । हमने बॉर्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट की शुरुवात मुम्बई से 2006 में की थी । बस लोगो के प्यार का नतीजा है कि देश विदेश में अपनी पहचान बना चुके है । नोएडा एक हब सिटी बन चुकी है काफी विकास हुआ है जिसकी वजह से अति संभावनाओं वाला शहर बन गया है । नोएडा में सेक्टर 16 में हमने अपना पहला रेस्टोरेंट खोला था। जिसकी अपार सफलता के बाद और लोगो की खास सुविधा को देखते हुए आज सेक्टर 62 में दूसरा आउटलेट खोला है । सबसे खासबात ये है कि समय समय पर अपने ग्राहकों को नए नए व्यंजन लाते है । हमारे मेन्यू में आपको अमेरिकन, एशियन व भारतीय कुंजिन का समावेश मिलेगा । और अपने टेबल पर ग्रिल्स के साथ एक लाइव किचन का एहसास होगा । साथ ही यहाँ पर अनलिमिटेड फ़ूड देखने को मिलेंगे । और समय समय पर फूड फेस्टिवल का आयोजन भी करता है । ये बॉर्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट अपने स्वाद और सर्विस के जादू से ग्राहकों का दिल जीत रहा है । और आगे भी ये जारी रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.