लोकमंच से बिरजू महाराज ने कहा कि नोएडा में भी कला संगीत को बढ़ावा देने के लिए आज की युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए,

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TENEWS

नोएडा। 30 जुलाई की शाम नोएडा लोक मंच ने सेक्टर-128 स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी में अपना 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा रहे। हालांकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं लेकिन किसी कारणवश वह यहां नहीं आ पाई। वहीं नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।

इस मौके पर बिरजू महाराज ने कहा कि आज के समय मे संगीत कला की विरासत लुप्त होने के कगार पर है । और आज की युवा पीढ़ी विदेशी कल्चर के भाव मे भटक रही है। मेरी इच्छा है कि नोएडा एक हब सिटी है जिसमे हर राज्य के बच्चे पडने के लिए आते है अगर शहर में एक संगीत कला अकेडमी खुल जाए। तो काफी हद तक लुप्त होती जा रही अपनी संगीत कला को बचा सकते है । और आज की युवा पीढ़ी को भी जानकारी दे सकते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.