शादी में की गई अंधाधुंध हर्ष फायरिंग, छर्रे लगने से 3 लोग घायल

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (20/11/18) : जिला प्रशासन द्वारा शादी समारोह में फायरिंग पर रोक लगाने के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और बिना किसी डर के खुलेआम शादी, पार्टियों में फायरिंग करते हैं। हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के नियम बनाए हैं, लेकिन जैसे ही शादी का सीजन शुरू होता है लोगों के लिए ये नियम कानून कोई मायने नहीं रखते हैं। लोगों की जान खतरे में डाल फायरिंग की जाती है।

दादरी के मायचा गांव में बीती रात हुई एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमे एक बारात में युवक ने दूल्हे के बगल में बग्गी पर चढ़कर हर्ष फायरिंग की। फायरिंग करने के दौरान छर्रे लगने से 3 लोग घायल हो गए। घायलों को आनन्-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग करने वाले व्यक्ति की वीडियो भी वायरल हुई है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस वीडियो जुटाने में लगी है।

बताया जा रहा है कि बारात में आए बारातियों ने नशे में अंधाधुंध फायरिंग की। मौके पर मौजूद लोगों ने फायरिंग कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश भी की लेकिन विफल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.