एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार कार असन्तुलित होकर पलटी बीटेक के छात्र की मौत

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI –

आज नॉएडा ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर करीब 3:30 बजे थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर 144 के पास तेज रफ़्तार कार असन्तुलित होकर पलटी बीटेक के छात्र की मौत ,मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सूरजपुर प्रभारी अनुज चौधरी ने बताया कि दिल्ली से आरही स्विफ्ट डिजायर कार खुद को बचने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई।सड़क हादसे में इको सवार शारदा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट पारस आहलुबालिया&प्रदीप कुमार आहलुबालिया की मौत हो गयी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चार लोग केरल के रहने वाले हैं जो ताजमहल देखने के लिए दिल्ली से आगरा जा रहे थे।शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र पारस अहलूवालिया(20 वर्ष) पुत्र प्रदीप कुमार निवासी पठानकोट व उसके दोस्त लवनीत तोमर, अमान, ध्रुव, हिमांशु और प्रिंस नोएडा से परीचौक के लिए आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक इको तेज रफ़्तार में थी जिसके कारण असंतुलित होकर पलट गयी। इधर पीछे से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार खुद को बचाने के चक्कर में सईड लिया और डिवाइडर से जा टकरा गयी। इस घटना में इको में सवार बीटेक के छात्र पारस आहुलवालिया की मौत हो गयी जबकि दोस्तों को मामूली चोट आयी है। इधर स्विफ्ट में सवार पति-पत्नी साजु (53 ) ,अनीता (51 ) व उनके दो बेटे अज्जु व अक्कू और चालक मोहम्मद यासीन घायल हो गए। इन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.