ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फ़र्ज़ी आईएएस को किया गिरफ्तार , आरोपी प्रशासनिक विभाग पर बनाता था दवाब

Talib Khan / Rohit Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida, (8/1/2019): ग्रेटर नोएडा में फर्जी आईएएस को गिरफ्तार सूरजपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है । ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना की पुलिस ने अभय बहल नाम के फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे की ये फ़र्ज़ी आईएएस बनकर गौतमबुद्ध नगर में हलचल मचा रखी थी |

वही पुलिस पर नाजायज तरीके से दुकान खाली कराने के लिए पुलिस अधिकारी पर दबाब बना रहा था। जिसको लेकर पुलिस को शक हुआ की ये व्यक्ति कोई आईएएस नहीं है , जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गई | वही कुछ दिनों बाद पता चला की ये व्यक्ति आईएएस अधिकारी बनकर प्रशासन के सभी अधिकारीयों पर दवाब बनाता है |

जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने फ़र्ज़ी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया | फर्जी आईएएस के कब्जे से फर्जी विज़िटिंग कार्ड व आई कार्ड बरामद हुए।



खासबात यह है की यह फर्जी आईएएस नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर 14 ए का रहने वाला है , जिससे किसी व्यक्ति को शक न हो सके | दरअसल जितने भी आईएएस अधिकारी नोएडा के सेक्टर 14 ए में रहते है |

वही इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एसपी ग्रामीण का कहना है की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अभय बहल नाम के फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया। यह फर्जी आईएस थाना सूरजपुर में आकर अपने आपको इनकम टैक्स कमिश्नर बता रहा था और अपने निजी काम के लिए पुलिस पर दबाव बनाया था।

जिसमें वह एक दुकान खाली कराने की लिए पुलिस पर दबाब बना रहा था। पुलिस को जब शक हुआ तो गहनता से जांच की तो इस फर्जी आईएएस अभय बहल से एक फर्जी आई कार्ड और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ।

साथ ही उनका कहना है की अभय बहल फर्जी आईएस चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स फर्जी साबित होने पर थाना सूरजपुर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा किए गए पहले फर्जी मामलों की जांच में जुट गई है। वहीं गिरफ्तार फर्जी आईएस को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.