आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने झुग्गी झोंपड़ीयों में रह रहे गरीब बच्चों को कपडे वितरण किये

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

Jpeg
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के एम.बी.ए. के छात्रों व शिक्षकों द्वारा झुग्गी झोंपड़ीयों में रह रहे बच्चों के बीच जाकर सामूहिक व सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया।05 अप्रैल, 2016 को आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के एम.बी.ए. के छात्रों व शिक्षकों द्वारा मेट्रो निर्सिंग कालेज ग्रेटर नोएडा के पास झुग्गी झोंपड़ीयों में रह रहे बच्चों के बीच जाकर सामूहिक व सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में समाज के गरीब तपकों के बच्चों व अभिभावकों को विशेष सफाई व स्वास्थ के विषय में जानकारी देना था। तथा इसका मुख्य उद्देश्य समाज के बीच की गरीबी अमीरी को भुलाकर आपसी भाईचारे व सदभावना को प्रेरित कर अपने दैनिक जीवन में स्वास्थ सफाई द्वारा कैसे परिवर्तन किया जा सकता है। यह भी सिखाने का पूर्ण प्रयास किया गया। जिससे छात्रों के अंदर मन काफी भावुक भावना का संचार हुआ। इस कार्य को विभिन्न चरणों में सुव्यवस्थित ढ़ंग से किया गया। प्रथम चरण की शुरूात मेट्रो नर्सिंग होम के पास झुग्गी झोपड़यों के आस-पास निवासिय स्थान से कुड़ा, कचरा, कागज, बोतलें आदि को उठाकर एक छोटे कुडे़दान में एकत्रित कर के इस सभी कचरें को मुख्य कुडेदान में डाल दिया गया। यह गतिविधी छात्रों को दो समूहों में बांट कर की गई।द्वितीय चरण में पुरूष, महिला व बच्चों में स्वास्थय के प्रति जागरूक्ता लाने के लिए स्वासथ सफाई सम्बंधि शिक्षा के बारें में बहुत ही सरल भाषा में उदाहरण देकर बताया गया, ताकि आसानी से समझा आ सके व अपने दैनिक जीवन को किस प्रकार छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रख के अपने स्वास्थ को ठीक रख सक्ते है। तथा भोजन करने से पहले हाथ धोने का महŸव व शौचालय के बाद नाखूनों व हाथ की सफाई का महŸव व डेंगू जो कि मच्छरों द्वारा फैलता है उससे किस प्रकार बचा जा सक्ता है ऐसा एम.बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्रों रवि कुमार, मो0 शोहेब व अखिलेश द्वारा काफी विस्तार से बच्चों के बीच जाकर समझाया गया। तृतीय चरण में छात्रों द्वारा झुग्गि झोपडीयों के बच्चों को वहां एकत्रिक कर नये कपड़े व बच्चों को यह कार्यक्रम यादगार रहे इसके लिए वहा मोजूद बच्चों को चाॅकलेट दी गई। एम.बी.ए. के सभी छात्रों ने इस पुरे घटना क्रम में बहूत मन लगा कर भाग लिया व सलम क्षेत्र के 
बच्चों महिलाओं व पुरूषों ने भी पूर्ण रूप से मन लगा कर बताई गयी बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए पूर्ण आशवासन दिया। इसका विशेष आयोजन इस लिये भी किया गया की हम खाली समय का सदउपयो समाज में किस तरह कर सकते है और सोहार्द पूर्ण वातावरण बना कर अच्छे जीने की कला सीख सकें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.