करोडों रुपये के मोबाइल से भरा ट्रक को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश , 50 लाख रुपये के मोबाइल सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

नोएडा : शहर में अब पुलिस और अपराधियों के बीच चल रहे आँख मिचौली का खेल चल रहा है जहा अपराधी अपराध करने के रोज नए तरीके खोजते हैं वहीँ उनसे एक कदम आगे पुलिस उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर देती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ सैमसंग कंपनी के लिए ट्रांसपोर्ट का काम करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने ही सैमसंग के करोड़ों रुपये के मोबाइल चुरा कर फरार हो गए . जाँच शुरू की तो पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी आ गए, और इनके पास से 50 लाख रूपये के मोबाइल भी बरामद हो गए। अभी तीन आरोपी पुलिस की पहुँच से बहार है।

शक्ल से बेहद शरीफ दिखने वाले चारो युवक काफी शातिर किस्म के लुटेरे है. इन सभी पर पुलिस की तरफ से 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है । पुलिस अधिकारियो के अनुसार 18 जून को ट्रांसपोर्ट कंपनी का एक केन्टर सैमसंग कंपनी का करोड़ों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जिसमे मोबाइल भी थे कंपनी से नोएडा के सेक्टर 86 के लिए निकला था तभी रास्ते मे सूरज , योगेंद्र , मोहन और शिव ने रास्ते में ही मोबाइल चुराने की योजना बनाई । और इसके लिए इन्होंने अपने कुछ साथियों का सहारा लिया । रास्ते मे से ही अपनी योजना को अंजाम देकर ये लोग फरार हो गए थे

ट्रान्सपोर्ट कंपनी की तरफ से फेस 2 थाना में सूरज और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । तभी पुलिस को इनकी तलाश थी । सूरज और उसके साथी मोबाइलों को बेचने की फिराक में इधर से उधर भटक रहे थे वहीँ पुलिस को चकमा देने के लिए इन्होंने कुछ मोबाइल बाहर के राज्यों जैसे , राजिस्थान , हरयाणा आदि में बेच दिए थे । जब तक ये सारे मोबाइल ठिकाने लगा पाते पुलिस ने इन्हें दबोच लिया । इनके 3 साथी अभी भी फरार हैं जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । फिलहाल कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद इन चारों को जेल भेजा जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.