नोएडा के डीएलएफ मॉल में मशहूर गायक ने लगाया राजस्थानी लोकगीतों का तड़का

Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया में बॉलीबुड सिंगर व मशहूर राजस्थानी लोक गायक मामे खान पहुंचे

नोएडा में फेंटास्टिक फेस्टिबल वीक चल रहा है। नॉएडा शहरवासियो को विकेंड के साथ म्यूजिक का भी इंजॉय कर रहे हैं। जिसमे हर हफ्ते कोई न कोई मशहूर गायक अपनी प्रस्तुति देते है। इस बार कार्यकर्म में पहुंचे बॉलीबुड सिंगर व मशहूर राजस्थानी लोक गायक मामे खान। राजस्थानी लोक गायक मामे खान के गानों पर थिरके लोग

नॉएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया में यह इवेंट 14 नवंबर से शुरू हुआ और 31 दिसंबर तक चलेगा। यह फेस्टिवल साल के अंत में आयोजित किया जाता है। जिसमे विभिन्न बॉलीवुड सिंगर शिरकत करने पहुँचते है। मस्ती और इंजॉय मेंट के लिए साथ अलविदा कहते हैं राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने महफिल सजा दी और सबसे चर्चित गाना गाए। मौजूद लोगों का काफी मनोरंजन किया

,केसरिया बालम पधारो म्हारे देश हो या चौधरी एक से बढ़ कर एक गानों ने सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया, राजस्थानी लोक गायक मामे खान कई फिल्मों में भी गाने गा चुके हैं ,वहीं लाइव परफॉर्मेस के द्वारा भी अपनी लोग गायकी को लोगों तक पहुंचाते हैं ,इस कार्यक्रम में खान ने एक से बढ़कर एक गाने गाए।

जिसका वहां पर मौजूद लोगों ने लुफ्त उठाया,मामे खान के अलावा लोक गायिका रजिया ने भी अपनी गायिकी से लोगों का मनोरंजन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.