स्वच्छता अभियान वैन फैलाएगी शौचालय के लिए जागरूकता, मंत्री महेश शर्मा, विधायक धीरेन्द्र सिंह ने झंडी दिखा किया रवाना

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TENNNEWS

[11:33 AM, 8/18/2017] +91 80768 63283: नोएडा सेक्टर 27 डीएम आवास से स्वच्छता अभियान के जरिये हर गांव हर घर मे शौचालय हो ,के लिए स्वच्छता अभियान वैन का केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द सिंह के साथ डीएम बीएन सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया । डॉ महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी सीएम योगी के स्वच्छता अभियान के जरिये पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में हर गांव में हर घर मे शौचालय हो । गौतमबुद्ध नगर में 60 गांव को चयनीत किया गया है और ये वैन रोजाना 2 गांव में जाकर लोगो को जागरूक करेगी । ये एक महीने तक ये स्वच्छता अभियान चलेगा । गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से घर मे शौचालय बनाने के लिए 12000. हजार रुपये दिए जा रहे है प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी सीएम योगी जी का का लक्ष्य है । 2017 तक हर गांव में हर घर मे शौचालय हो ,ताकि हम स्वच्छ् भारत मे अपनी सहकारिता निभा सके ।

डॉ महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी सीएम योगी के स्वच्छता अभियान के जरिये पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में हर गांव में हर घर मे शौचालय हो । गौतमबुद्ध नगर में 60 गांव को चयनीत किया गया है और ये वैन रोजाना 2 गांव में जाकर लोगो को जागरूक करेगी । ये एक महीने तक ये स्वच्छता अभियान चलेगा । गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से घर मे शौचालय बनाने के लिए 12000. हजार रुपये दिए जा रहे है प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी सीएम योगी जी का का लक्ष्य है । 2017 तक हर गांव में हर घर मे शौचालय हो ,ताकि हम स्वच्छ् भारत मे अपनी सहकारिता निभा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.