आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में पुरस्कार समारोह का आयोजन।

Galgotias Ad

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में पुरस्कार समारोह का आयोजन।
दिनांक 04 अप्रैल 2017 को प्रतिवर्ष की भांति छात्रों के शैक्षिक उतकृष्टता एवं फैक्लटी और स्टाफ के उत्कृष्ट संगठन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माननीय अतिथि श्री डी.एन. बासु, सिप्लेंक्स इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक एवं दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख का स्वागत संस्थान के निदेशक डा0 विनीत कंसल ने गुलदस्ता प्रस्तुति से किया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि श्री. बासु, डा0 विनीत कंसल, डा0 गगनदीप अरोड़ा, डीन – शैक्षणिक प्रशासन एवं डा0 संजय यादव, डीन छात्र कल्याण ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए किया।
इसके उपरांत संस्थान के निदेशक डा0 विनीत कंसल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के महत्व का उल्लेख किया एवं पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
इसके पश्चात श्रीमती निलाक्षी ने पुरस्कार विजेता छात्रों के नाम की घोषणा की एवं श्री बासु ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले 96 विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया, जिनमें 10 छात्र बी.टेक प्रथम वर्ष, 80 छात्र बी.टेक द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के प्रत्येक अनुभाग और 6 छात्र एम.बी.ऐ प्रथम एवं द्वितीय वर्ष से थे।
इसके बाद साहित्यिक सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘‘बेस्ट आॅफ वेस्ट’’ नामक समारोह में जीते छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये गए। सभी पुरस्कृत छात्रों को बधाई देते हुए श्री बासु ने कहा कि वह भविष्य में जिस भी क्षेत्र का चुनाव करें उसमें श्रेष्ठतम् प्रयास करें।
इसके पश्चात श्री बासु ने 5 एवं 10 वर्षो के लिए संगठन के साथ जुडे 12 फैक्लटी एवं स्टाॅफ सदस्यों को उत्कृष्ट सहयोग पुरस्कार दिया।
अंत में डा0 गगनदीप अरोड़ा जी ने मुख्य अतिथि श्री बासु जी को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया एंव समृति चिन्ह देते हुए छात्र एवं शिक्षक विजेताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.