आज देखेंगे, कौन कितने पानी में -सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

Galgotias Ad

गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा। सुबह आठ बजे से फेस टू फूल मंडी में काउंटिंग शुरू होगी और समाप्ति तक चलेगी। शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और गुरूवार को दिन भर पुलिस व प्रशसन के अफसर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
गौरतलब है कि जिले में बीते 10 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा आती हैं। जिसमें नोएडा, दादरी और जेवर गौतमबुद्ध नगर में है, जबकि खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा सीट बुलंदशहर जिले में आती है। नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा सीट की काउंटिंग फेस टू में होगी और खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा सीट की काउंटिंग बुलंदशहर में होगी। जिले में 453 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिले को 19 और 100 सेक्टरों में बांटा गया था। इसके साथ ही 93 स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट, 114 माइक्रो आब्जर्वर लगाये गए थे। जिले के 40 मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की गई थी। जिले में 90 केन्द्र ऐसे थे जहां पर पीएसी बल तैनात की गई थी। जबकि इंटर स्टेट 19 बार्डर बनाये गये थे, जहां पर पैरामेलिट्री फोर्स तैनात थी। गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट पर कुल 60.3 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिसमें नोएडा विधानसभा में सबसे कम 55.34 फीसदी मतदान हुआ। जबकि दादरी में 62.37 और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 61.66 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिले में 22 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। जिनकी किस्मत मतपेटिका में कैद है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी और सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला किया जाएगा। काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से भी तैयारियां पूरी कर ली है। जिलाधिकारी एवी राजामौली ने बताया कि फेस टू में सुबह से काउंटिंग शुरू होगी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है और भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है। काउंटिंग के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और असमाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पिछले एक महीने से अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे प्रत्याशियों को आज पता चल जाएगा कि वह कितने पानी में है। सभी प्रत्याशियों को बेसब्री से सुबह का इंतजार है। साथ जिले के लोगों को भी परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। परिणाम आने में चंद घंटे और बचे हैं।

Comments are closed.