वन विभाग की 843 हेक्टेयर जमीन पर ईको पार्क बनाया जायेगा।

Galgotias Ad

शहर में सेक्टरों के आस-पास वन विभाग की 843 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी हुई है जिसको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विकसित करेगा। इस जमीन पर प्राधिकरण ईको पार्क के रुप में विकसित करेगा ताकि लोगों खाली समय में अपना समय पार्क में गुजार सकें। वन विभाग की जमीन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वन विभाग से विकसित कराया जायेग जिसके लिये फंडिग की व्यवस्था ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करेगा जिसमे प्रथम फेज में प्राधिकरण एलजी के पीछे पड़ी जमीन को विकसित किया जायेगा। इस ईको पार्क में प्राधिकरण विभिन्न वेराइटी के पेड़ पौधों के साथ बच्चों के लिए झूले सहित पार्क में आवश्यक वस्तुओं को लगाय जायेग। एसीओ हरीश कुमार वर्मा ने बताया कि वन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर ईको पार्क विकसित किया जायेगा ताकि शहर की खूबसूरती व पर्यावरण का संतुलन बना रहे।

Comments are closed.