आॅन लाइन स्टाम्प खरीद में हुई वृद्धि

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश में आॅन लाइन स्टाम्प खरीदने की सुविधा उपलब्ध होने के बाद जिले के निवासी अभी तक सबसे अधिक लाभ उठाए हैं। लोगों को जमीन की रजिस्ट्री कराने के दौरान लगने वाले स्टाम्प को आॅनलाइन खरीदने में अधिक सुविधा है। यही कारण है कि पिछले माह जिले में कोषागार की अपेक्षा आॅनलाइन अधिक स्टाम्प खरीदे गए हैं।
गौरतलब है कि जमीन की रजिस्ट्री कराने के दौरान 5 फीसदी स्टाम्प शुल्क देना पड़ता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन काफी महंगी है और ऐसे में जमीन रजिस्ट्री के दौरान भारी भरकम स्टाम्प लगता है। अभी तक लोग सिर्फ कोषागार से स्टाम्प खरीदते थे। जहां पैसे लेकर आने और जाने के दौरान लूट और छिनैती का डर बना रहता था। ग्रेटर नोएडा के दनकौर में इस तरह की एक घटना हो भी चुकी है, जहां जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए जा रहे एक किसान से 1 करोड़ रुपए की लूट हो गई थी। इस तरह की समस्याओं को दूर करते हुए शासन ने प्रदेश भर में ई-स्टाम्पिंग की सुविधा प्रदान की है। जिसके तहत शासन ने शासन ने स्टाक होल्डिंग काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया से समझौता किया है। स्टाक होल्डिंग काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक और एक्सीस बैंक को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आॅनलाइन स्टाम्प बेचने का अधिकार दे रखा है। यहां से लाखों रुपए का स्टाॅम्प खरीदा जा सकता है। ई-स्टाम्पिंग की सुविधा शुरू होने के बाद जिले में प्राॅपटी खरीदने वालों में इसके प्रति क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब लोग कोषागार से लाखों रुपए का स्टाम्प नहीं खरीदना चाहते हैं, बल्कि बैंक से स्टाॅम्प खरीदने में उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है। जिसके चलते आॅन लाइन स्टाॅम्प खरीद में वृद्धि होती जा रही है। जिले में अब कोषागार की अपेक्षा बैंक से अधिक स्टाॅम्प खरीदे जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर ई-स्टाम्पिंग के जरिए जमीन की रजिस्ट्री अधिक हो रही है। एआईजी स्टाम्प द्वितीय एसएन राय ने बताया कि बीते जुलाई माह में जिले में कुल 169.65 करोड़ के स्टाम्प बेचे गए। जिसमें 93.58 करोड़ रुपए आॅनलाइन स्टाम्प खरीदे गए। जबकि 76..7 करोड़ के स्टाॅम्प कोषागार से खरीदे गए। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद जिला है। गाजियाबाद के एआईजी जीपी सिंह का कहना है कि जुलाई माह में 49 लाख रुपए के स्टाम्प आन लाइन खरीदे गए। जबकि बुलंदशहर में करीब 50 हजार रुपए आॅनलाइन स्टाॅम्प खरीदे गए।

Comments are closed.