पेयजल योजना के तहत गांवों में बिछेगी पाइप लाइन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ग्रामीण पेयजल योजना के तहत गांवों में भी सप्लाई का पानी दिया जाएगा। इसके लिए गांवों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिसमें ग्रामीण भी आर्थिक मदद देंगे और जन सहभागिता से योजना को सफल बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने गांवों का चयन करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह योजना ग्रामीणों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जिले का पानी खारा है और इंडस्ट्रीयल एरिया में तो पानी पीने लायक नहीं है। यहां पर लगे हैंडपम्पों से गंदा पानी निकलता है, जिसे पीने से लोगों को तमाम तरह की बीमारियां हो जाती है। शासन से शुरू की गई इस योजना के तहत गांवों में पाइप लाइन बिछायी जानी है। योजना जन सहभागिता की मदद से शुरू की जाएगी। शासन पाइप लाइन बिछाने में जो खर्च आएगा, उसका वहन तो करेगा, लेकिन उसका मेंटीनेंस चार्ज ग्रामीणों को देना होगा। इस स्कीम के तहत उन्हीं गांवों को लिया जाएगा, जहां ग्रामीण निर्धारित आर्थिक मदद देने के लिए तैयार होंगे। जिस गांव में स्कीम के तहत पाइप लाइन बिछाई जाएगी, वहां के समान्य वर्ग के प्रत्येक परिवार से 450 और अनुसूचित जाति के परिवार से 225 रुपए लिए जाएंगे। 100 फीसदी आर्थिक मदद देने वाले गांवों का प्रस्ताव ग्राम पंचायत स्वयं पास करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के पास भेजेगी। सीडीओ यूपी जल निगम को भेजेंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय स्कीम सेंक्सनिंग कमिटी की स्वीकृति के बाद नामित कार्यदायी संस्था को फंड दिया जाएगा और कार्यदायी संस्था गांव में पाइप लाइन बिछाएगी।

Comments are closed.