राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मानित करते:डीएम एनपी सिंह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  1

2

3

राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ईशान कॉलेज  ग्रेटर नोएडा के सभागार में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के तत्वाधान में एक बड़ा आयोजन संपन्न कराया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा की गयीं। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि महिला सम्मान के बिना  समाज का विकास होना संभव नहीं है महिला और पुरुष एक दूसरे के पूरक है  अतः समाज के प्रत्येक नागरिक को हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए ताकि समाज का विकास निरंतर रुप से आगे बढ़ता रहे। जिला अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए अनेको योजनाएं संचालित की जा रही हैं संबंधित विभाग के अधिकारी सभी योजनाओं का पात्र महिलाओं तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार.प्रसार करें और लाभार्थियों को चयनित करते हुए योजनाओं का लाभ पहुंचाने की प्रवल कार्रवाई करें ताकि आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस परिवार में महिलाओं का सम्मान किया जाता है वह परिवार हमेशा संपन्नता की ओर अग्रसर होता है कृपया सभी समाज को इस सत्य को समझना चाहिए और महिलाओं को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या भ््राूण समापन समाज की कुरीतियों के कारण कराया जाता है जिससे महिला एवं पुरुष का लिंगानुपात बिगड़ रहा है जो आने वाले समय में एक भयावह स्थिति का रुप ले सकता है अतः हमें समाज में पूर्ण रुप से जागरुकता लाते हुए कन्या भ्रूण हत्या जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त करना होगा इसमें सभी समाज के नागरिकों का  अहम रोल होना चाहिए।  कार्यक्रम मे महिलाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा महिला उद्यमियों स्कूल के प्रतिभावान  छात्राओं
को सोलर लैम्प बितरित कराए गए महिलाओं के संबंध में उनकी सुरक्षा के लिए जो कानून वर्तमान तक बनाए गए हैं उनका  संकलन तेजस्विनी नाम की पुस्तक में जिलाधिकारी द्वारा प्रकाशित कराकर यहां पर छात्राओं में वितरण कराया गया जिससे उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरुकता पैदा हो सके और और वह अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए आगे आ सके। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति सम्मान और अधिक समाज में  बढ़ सके इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए दूसरी ओर वाद.विवाद योगिता एवं छात्रों के द्वारा देना पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई विजय प्रतिभागियों को कार्यक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य विकास  अधिकारी माखनलाल गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक विनय जिला विद्यालय निरीक्षक  उपाध्याय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा जिला प्रोबेशन अधिकारी एसण् निरंजन  जिला कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम तथा अन्य अधिकारी गण भी मौके पर मौजूद थे
Leave A Reply

Your email address will not be published.