रीन्यूबल एनर्जी इण्डिया एक्सपो की हुई शुरुआत

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। यूबीएस इंडिया ने रीन्यूबल एनर्जी इण्डिया प्रदर्शनी एवं सम्मेलन के आठवें संस्करण की शुरुआत की जो 3 से 5 सितम्बर तक चलेगा। हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का लक्ष्य रीन्यूबल एनर्जी उद्योग जगत में कारोबार के स्थायी अवसरों के विकास के द्वारा भारत में ऊर्जा के क्षेत्र के विकास की गति में तेजी लाना है। इस प्रदर्शनी में 35 देशो से 500 प्रदर्शक, 12 हजार कारोबारी एक हजार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिवसीय रीन्यूबल एनर्जी इण्डिया के तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत मे जैव ऊर्जा की भावी संभावनाओं से लेकर उर्जा सुरक्षा के लिए ज्योथर्मल ऊर्जा भूमिगत एवं जल स्रोतों पर पवन परियोजना पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रमुख रुप से सौर ऊर्जा पर जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना सौर ऊर्जा को प्रमुखता दी गयी है। इंडिया एक्सपोमार्ट में लगी प्रदर्शनी में जापान,इटली, यूएसए, ताइवान, कनाडा बेल्जियम और कैटलोनिया तथा यूरोपियन पवेलियन के साथ कुछ अग्रणी संगठन नेशलन सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया, सोलर एनर्जी एसोसिएशन ऑफ गुजरात, सेन्टर फॉर स्टडी ऑफ साइन्स, टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलिसी, इण्डिया स्मार्ट ग्रिड फोरम आदि। इस दौरान यूबीएम इण्डिया के प्रबंध निदेशक जोजी जॉर्ज ने बताया कि नई सरकार के साथ मंच पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए अवसरों का लाभ उठाया जायेगा। सरकार की पहल पर बेहतर पारदर्शिता लाने के लिए आरईआई एक्सपो-2014 पर फोकस कर रहा है ताकि उद्योगपतियों संगठनों और नीति निर्माताओं के लिए एक अनुकूल नीतिगत ढाचा तैयार किया जा सके।

 

Comments are closed.