विश्व विकलांगता दिवस जनपद-गौतमबुद्धनगर

Galgotias Ad

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरना के प्रागण में आयोजित एकेडमिक स्पोटर्स एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय के क्ररकमलो द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मति करूणा शर्मा एवं सर्व शिक्षा अभियान का स्टाफ श्री आर0डी0सिंह जिला समन्वयक, श्री दलजीत सिंह एवं श्री जयभगवान जी एम0आई0एस0 आदि उपस्थित थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं जनसमुदाय को छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु अपील की। जिला अधिकारी महोदय द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्य धारा में जोडने हेतु जनसमुदाय को जागरूक कराया तथा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर जनपद के आवासीय प्री-इन्टीग्रेशन कैम्प के बच्चें तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के आये 6 से 14 आयु वर्ग के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों ने स्वागत किया तथा डान्डिया डान्स, समुह डान्स, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख कुर्सी दौड, बैलून रेस, दौड, टाफी दौड प्रतियोगिताओ में भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल एवं ईनाम तथा शेष सभी विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रमो का समापन जिला समन्वयक द्वारा किया गया तथा सभी आये अभिभावक व आगतुको को जलपान तथा भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पी0आईसी0 एवं सर्व शिक्षा अभियान के स्टाफ तथा विशेष शिक्षको एवं केयर टेकर्स का आयोजन में विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.