100 KIDNEYS TRANSPLANTED AT JAYPEE HOSPITAL IN 20 MONTHS

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएडा के जेपी हॉस्पिटल ने किडनी ट्रांसप्लांट में एक नया किर्तीमान हासिल किया हैं। देश में यह पहले ऐसा ह़ॉस्पिटल है जिसने सबसे ज्यादा बार सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया हैं और वो भी कुछ बहुत ही कम समय में। आपको बता दें की देश के जाने माने नोएडा के सैक्टर-128 स्थित जेपी हॉस्पिटल ने केवल 20 महीने में 100 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये हैं जोकि खुद में एक रिकार्ड हैं, क्योंकि भारत में ऐसा किर्तिमान पहली बार हुआ कि किसी हॉस्पिटल ने सफल 100 किडनी ट्रांस्पलांट किये हैं। भारत में हर साल लगभग 20,000 लोग की किडनी खराब होती हैं जिसमें से केवल 5000 लोगों की किडनी का ट्रांस्पलांट हो पाता हैं। जिसमें जेपी हॉस्पिटल बहुत बड़ी भुमिका निभा रहा हैं। जेपी हॉस्पिटल में भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए आते हैं। जिसमें शामिल हैं बिहार, नार्थ ईस्ट, दिल्ली, यू.पी, हरियाणा, आदि राज्यों से आए लोगों को रोगियों को किडनी ट्रांसप्लांट से नया जीवन दे रहा हैं। साथ ही जो किडनी दे रहा हैं हॉस्पिटल उसकी भी पूरी देखभाल करता हैं ताकि उस व्यक्ति को भी कोई हानि या परेशानी न पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.