शर्मनाक : दादरी में 13 वर्षीय नाबालिग को घर से अगवा कर किया गैंगरेप
ABHISHEK SHARMA
बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है। आए दिन रेप की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यूपी में महिला अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सामना आया है।
यहां दादरी में 13 साल की नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर तीन लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद परिवार को धमकाकर पंचायत ने मामला रफा-दफा कर दिया। 3 दिन बाद नाबालिक की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।
फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के दादरी में 13 साल की नाबालिग लड़की अपने घर में मौजूद थी। इस दौरान 3 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया।
इसके बाद नाबालिग बदहवास हालत में घर पहुंची और परिवार को पूरा मामला बताया। बाद में गांव में हुई पंचायत में परिवार को धमका कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
घटना के 3 दिन बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो सारा मामला खुल गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपी की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।