यूपी : 24 घंटे में कोरोना के 1685 नए पॉजिटिव मामले, आंकडा 41 हजार के पार

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 1664 और मंगलवार को 1656 नए मरीज मिले थे।

लगातार तीसरे दिन सूबे में 1600 से अधिक मरीज मिलने के बाद अब कुल रोगियों का आंकड़ा 41,471 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 29 और मरीजों की मौत हुई। अब तक यह खतरनाक वायरस 1012 लोगों की जान ले चुका है।

अभी तक उत्तर प्रदेश में कुल 25,743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 14,628 हो गए हैं। यूपी में अब तक 12,77,241 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। अब एक दिन में 45 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

जल्द ही 50 हजार नमूनों की जांच प्रतिदिन की जाएगी। यूपी में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1728 अब लखनऊ में हैं।

इसके बाद दूसरे नंबर में 1407 गाजियाबाद में, तीसरे नंबर पर नोएडा में 873 एक्टिव केस, चौथे नंबर में कानपुर में 737 एक्टिव केस कानपुर में और पांचवें नंबर पर 530 एक्टिव केस झांसी में हैं।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.