17 सितम्बर से शुरू होंगे विकास कार्य

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। नोएडा विधानसभा उपचुनाव के चलते ठप्प पड़ा विकास कार्य सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इसका ग्रेटर नोएडा में असर नहीं था, लेकिन अधिकारियों के चुनाव में व्यस्तता के चलते विकास कार्य प्रभावित जरूर हुए हैं।
गौरतलब है कि बीते 19 अगस्त को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में डाॅक्टर महेश शर्मा के चुने जाने के बाद खाली हुई नोएडा विधानसभा सीट सहित प्रदेश की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया था। इसी के साथ जिले में चुनाव आचार संहिता भी लगा दी गई थी। आचार संहिता लगने के कारण नोएडा विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बिसरख ब्लाॅक में विकास कार्य ठप्प पड़ गया था। हालांकि दनकौर, जेवर और दादरी ब्लाॅक एरिया में चुनाव आचार संहिता का कोई असर नहीं था, लेकिन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी व्यस्त हो गए थे। पिछले एक महीने से जिले में विकास कार्य लगभग बंद सा पड़ा हुआ है। वहीं, शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया और आगामी 16 सितम्बर को फेस टू में काउंटिंग की जाएगी। 17 सितम्बर को जिले से चुनाव आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद विकास कार्य तेज हो सकेंगे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से ही विकास कार्य तेज कर दिया जाएगा।

Comments are closed.