18 सितम्बर को आयोजित होगा अथाॅरिटी दिवस

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। जिले में पहली बार अथाॅरिटी दिवस का आयोजन आगामी 18 सितम्बर को किया जाएगा। इस दिवस पर किसान अपनी समस्याओं का निस्तारण अथाॅरिटी और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में करा सकेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने तहसील दिवस, किसान दिवस की तरह ही अथाॅरिटी दिवस की भी शुरूआत की है। शासन को शिकायत मिली थी कि तहसील दिवस पर आने वाली अथाॅरिटी की शिकायतों का निस्तारण नहीं होता है। जिला प्रशासन शिकायतों को अथाॅरिटी के लिए फारवर्ड तो करता है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। लिहाजा शासन ने प्रत्येक माह के तीसरे गुरूवार को अथाॅरिटी दिवस का आयोजन करने का फैसला लिया है। यह आदेश दो माह पहले ही आ गए थे, लेकिन जिले में अभी तक एक भी अथाॅरिटी दिवस का आयोजन नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि आगामी 18 सितम्बर को पहला अथाॅरिटी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अफसर भी उपस्थित रहेंगे और अथाॅरिटी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस दिवस में सिर्फ अथाॅरिटी से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। प्रत्येक दिवस को आने वाली शिकायतों का निस्तारण 15 दिन में किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट अथाॅरिटी को प्रशासन के साथ शासन को भी भेजनी होगी।

Comments are closed.